खदान के डूबे बच्चे का शव 48 घंटे के बाद निकाला गया
दारू थाना क्षेत्र के कबलासी गाड़ीसाड़म गांव के 10 वर्षीय शक्ति राणा का शव 48 घंटे के बाद बंद पड़े खदान से एनडीआरएफ की टीम के आने पहले निकाल लिया गया
एनडीआरएफ के पहुंचने से पहले शव पानी के उपर आया 20हैज110में- शव को घर लाते परिजन 20हैज111में- घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ दारू. दारू थाना क्षेत्र के कबलासी गाड़ीसाड़म गांव के 10 वर्षीय शक्ति राणा का शव 48 घंटे के बाद बंद पड़े खदान से एनडीआरएफ की टीम के आने पहले निकाल लिया गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. शक्ति राणा 18 अप्रैल को बंद पड़े खदान में नहाने के दौरान डूब गया था. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि शक्ति गाड़ीसाड़म पहाड़ के पास रजवा-गढ़वा पत्थर खदान में डूबा हुआ है. ग्रामीणों ने पहले शक्ति के शव को निकालने का प्रयास किया था. लेकिन ग्रामीणों को इसमें सफलता नही मिली थी. इसके बाद जिला प्रशासन से एनडीआरएफ की टीम बुलाकर शव को निकालने की मांग की गयी. ग्रामीणों में रोष बच्चे के शव को निकालने में देरी को लेकर ग्रामीणों ने रोष देखा गया. ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन से बच्चे के शव के खोजबीन में सकारात्मक सहयोग नहीं मिला. 48 घंटे के बाद एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची. तब तक शव फूलकर पानी के उपर आ गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
