पानी भरे गड्ढे में मिला वृद्धा का शव
कंपनी गेट पर शव रख मुआवजे की मांग
बड़कागांव. डाड़ीकलां ओपी क्षेत्र अंतर्गत चेपाकला पंचायत के ग्राम जुगरा में बुधवार की सुबह एक वृद्धा का शव पानी में मिला. मृतका की पहचान बड़कागांव प्रखंड के ग्राम चेपाकला के ऊपर टोला निवासी रीना देवी (66 वर्ष, पति स्व चतुर करमाली) के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलने पर ओपी प्रभारी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी सागेन मुरमू ने बताया कि मृतका के पुत्र के माध्यम से आवेदन मिला है. जिसमे कहा है कि उसकी मां मंगलवार की शाम बकरी को ढूंढने के लिए घर से निकली थी, लेकिन रात में वापस नहीं लौटी. सारी रात उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. सुबह आठ बजे जुगरा के गलिवा आराअहरा जाने वाले मार्ग के किनारे कंपनी के पानी निकासी के लिए बनाये गये गढ्ढे में उसका शव मिला. पुत्र के अनुसार बुधवार को विस्थापन के लिए उसके घर की मापी होनी थी. जिससे उसे व मां को विस्थापन का लाभ मिलना था. समाचार लिखे जाने तक परिजन शव को कंपनी के लंगातू स्थित कार्यालय के समक्ष रखकर मुआवजे की मांग कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
