टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, चालक चोटिल

दनुआ घाटी में दुर्घटना

By SUNIL PRASAD | September 10, 2025 10:22 PM

चौपारण. जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी में बुधवार को बरही से बिहार की ओर जा रहा एक टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में चालक एवं उप चालक बाल-बाल बचे. चालक को हल्की चोटें आयी है. उसने बताया कि आगे-आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दी. जब तक संभल पाता, टैंकर ने ट्रेलर के पीछे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे टैंकर के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

फर्नीचर लदा ट्रक पलटा, चालक-उपचालक बाल-बाल बचे

चरही. थाना क्षेत्र के चरही घाटी स्थित यूपी मोड़ पर बुधवार को एक फर्नीचर लदा ट्रक (एचआर69डी2993) अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक फरीदाबाद से ओडिसा की ओर जा रहा था. हादसे में ट्रक पर लदा फर्नीचर सड़क पर बिखर गया. इस घटना में ट्रक के चालक और उपचालक बाल-बाल बचे. सूचना मिलते ही चरही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटाकर जाम हटाया.

मारपीट में दो लोग घायल

बरकट्ठा. बरकट्ठा व चलकुशा प्रखंड में मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गये. बुधवार को हुई पहली मारपीट की घटना में ग्राम भैयाडीह गोरहर निवासी लीलावती देवी (50 वर्ष, पति जगदीश महतो) तथा दूसरी घटना में ग्राम दिघवार चलकुशा निवासी खुसरू नायक (75 वर्ष) घायल हो गये. इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है