बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गैड़ा में एक तीन माह के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. इस बाबत ग्राम गैड़ा निवासी सोनिया देवी (पति किशोर साव) ने बरकट्ठा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आवेदन में आंगनबाड़ी केंद्र गैड़ा (कोड संख्या 310) की सेविका सुभद्रा देवी एवं उनके पति चंद्रदीप पांडेय पर प्वाइजन वाला इंजेक्शन दिलवा कर अपने तीन माह के पुत्र राज साव को मार देने का आरोप लगाया है. बताया है कि 24 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे सेविका और उसके पति ने उन्हें अपने पुत्र को सूई दिलाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र बुलाया. जहां मेरे बच्चे को पूर्व की दुश्मनी को लेकर प्वाइजन का इंजेक्शन लगाकर मार डाला. इस बाबत सेविका सुभद्रा देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एएनएम सुलेखा कुमारी द्वारा टीकाकरण को लेकर पेंटावन का इंजेक्शन लगाया गया था. जिसमें एक वायल सीसी से आठ बच्चों को टीका लगाया गया था. सुभद्रा देवी ने बताया कि उनका काम बच्चों की लंबाई नापना एवं रजिस्टर मेंटेन करना रहता है. पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की तहकीकात कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
