पदमा. फिट इंडिया मूवमेंट के तहत साईं खेल प्रशिक्षण केंद्र पदमा में संडे ऑन साइकिल के 58वें संस्करण का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम गणतंत्र दिवस एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित था. जिसका उद्देश्य फिटनेस, पर्यावरणीय संतुलन तथा नागरिक जागरूकता को बढ़ावा देना था. इस आयोजन में लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिनमें एसएसबी एवं सीआइएसएफ के लगभग 50 कार्मिक जवान, साईं हजारीबाग के खिलाड़ी, युवा मतदाता तथा स्थानीय सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. फिट इंडिया साइक्लिंग संडे पहल के माध्यम से साइक्लिंग को स्वास्थ्यवर्धक, आनंददायक एवं पर्यावरण के अनुकूल गतिविधि के रूप में प्रोत्साहित किया गया. नागरिकों को सक्रिय जीवनशैली अपनाने एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को फिट इंडिया कैप, टी-शर्ट एवं नाश्ता पैकेट वितरित कर किया गया.
पंसतुआ तालाब में डूबने से महिला की मौत
कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के सारूगारू गांव के पंसतुआ तालाब में रविवार को एक महिला का शव मिला. शव की पहचान सारूगारू गांव की शहनाज खातून (पति मो सादिक) के रूप में की गयी. ग्रामीणों के अनुसार शहनाज खातून शनिवार की शाम कपड़ा धोने तालाब गयी थी. इसी क्रम में वह गहरे पानी में डूब गयी. जब देर शाम वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने काफी खोजबीन की. पर कहीं पता नहीं चला. शनिवार की सुबह शहनाज का शव तालाब में उतराया नजर आया. जिसे ग्रामीणों ने बाहर निकाला. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
