भाजपा ने भू-रैयतों को दिया न्याय का भरोसा

गोंदलपुरा में विगत दिनों हुई घटना की जानकारी ली

बड़कागांव. झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गोंदलपुरा कोल खनन परियोजना को लेकर 20 जनवरी को आयोजित जन सुनवाई के दौरान हुई घटना की जांच के लिए भाजपा की नौ सदस्यीय टीम रविवार को गोंदलपुरा पहुंची. टीम ने भू-रैयतों और ग्रामीणों से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली. ग्रामीणों की ओर से श्रीकांत निराला, विकास कुमार, कृष्ण कुमार राणा, दानिश अकरम, उपेंद्र कुमार, रवि कुमार दांगी सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने बातें रखीं. जांच में राज्यसभा सांसद समीर उरांव, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता कुंटू बाबू, रमाकांत बाबू और आरती कुजूर शामिल थे. मौके पर पूनम साव, उमेश दांगी, रंजीत कुमार, शिवकुमार शिबू, विजय कुमार यादव, खेमलाल महतो, भीखन महतो सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने लगाया रक्तदान शिविर

हजारीबाग. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर लगाया. शुभारंभ सूरज जैन, शुभम जैन, यशी जैन, सुनील जायसवाल और अमरदीप रावत ने रक्तदान कर किया. रक्तदान के पश्चात एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. एसोसिएशन 26 जनवरी को भी रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा. शिविर को सफल बनाने में एसोसिएशन के महासचिव विनीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल, मेडिकल कॉलेज के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUNIL PRASAD

SUNIL PRASAD is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >