सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के फार्म विद्यालय में जमा लिये जायें : बीइइओ

बीआरसी ने बरही प्लस -टू उच्च विद्यालय के सभागार में शुक्रवार को गुरु गोष्ठी की.

By VIKASH NATH | August 8, 2025 5:59 PM

08बरही 1 बैठक में बीइइओ व प्रधानाध्यापक गण बरही. बीआरसी ने बरही प्लस -टू उच्च विद्यालय के सभागार में शुक्रवार को गुरु गोष्ठी की. अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने की. संचालन उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोड़ाहर के प्रभारी प्रधानाध्याक डॉ सुनील यादव ने किया. बैठक में बीइइओ प्रभाकर कुमार ने प्रधानाध्यापको को कई निर्देश दिये. इसके अनुसार सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत छात्रवृत्ति के लिए अब छात्राओं के आवेदन विद्यालय में जमा लेना है. आवेदनों को ऑनलाइन करने की जिम्मेवारी विद्यालय की होगी. पहले आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा लिए जाते थे. नवोदय विद्यालय में वर्ग छह में नामांकन के लिए विद्यालय अपने अपने छात्रों का फार्म भरवाने का काम ख़ुद करेंगे. नवोदय का फार्म भरवाने की अंतिम तिथि 13 अगस्त निर्धारित है. नव भारत साक्षरता अभियान के तहत विद्यालय के पोषक क्षेत्र में सर्वेक्षण के काम तेजी लाना है. मध्याह्न भोजन बनाने का काम गैस पर ही होना चाहिए. साथ ही बच्चों को मध्याह्न भोजन मेन्यू के अनुसार मिलना चाहिए. इसमें कोई कोताही नहीं होना चाहिए. इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी बात हुई. बैठक में संजय कुमार दुबे, अयोध्या कुम्हार, रविकांत ओम,मिथलेश प्रसाद, एहसान अहमद, तुलसी कुमार दास, मुनिलाल राम, मनीषा कुमारी, दीपक कुमार यादव, चंचल, दिलीप कुमार, रविशंकर चौरसिया, शीला कुमारी, वीरेंद्र कुमार, विजय कुमार दास मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है