रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम को लेकर बनायी रणनीति

चरही में कुर्मी समाज की बैठक

By SUNIL PRASAD | September 16, 2025 10:18 PM

चरही. चरही ऑफिसर क्लब में कुर्मी समाज की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें कुर्मी समाज को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने की मांग को लेकर 20 सितंबर से रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनायी गयी. कहा गया कि 20 सितंबर से झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिसा में अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन किया जायेगा. परमेश्वर महतो ने कहा कि इस बार आर-पार की लड़ाई होगी. दशरथ महतो ने कहा कि 20 सितंबर से चरही स्टेशन पर अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन किया जायेगा. इस आंदोलन में हजारों की संख्या में कुड़मी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा, छऊ नाच, पाता नाच, नटुआ नाच, घोड़ा नाच और झूमर नाच, ढोल-नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कुड़मी समाज को अपने संवैधानिक अधिकार के लिए यह रेल रोको आंदोलन तीसरी बार होने जा रहा है. उनकी केंद्र से मांग है कि आदिवासी का दर्जा दे. बैठक में नीलकंठ महतो, चोलेश्वर महतो, दिनेश्वर महतो, सुरेंद्र कुमार महतो, अशोक महतो, गंगा प्रसाद, डॉ राम सेवक महतो, बाल कुमार महतो, विनोद महतो, छोटन उर्फ रविंद्र महतो, बृज बिहारी महतो, मेघलाल महतो, देवनाथ महतो, गुड्डू महतो, वासुदेव महतो, अखिल महतो, नंदलाल महतो, अजय महतो, लालचंद महतो, संजय कुमार के अलावा समाज के अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है