चोरी की वैन अौर सामान बरामद

तीन आरोपी गिरफ्तार

बरही. बरही थाना की पुलिस ने 11 सितंबर की रात करियातपुर के राजकुमार भगत के पिकअप वैन (जेएच12ए-7419) व उसमे रखे अन्य सामान की चोरी मामले का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने चोरी गये उक्त वैन व उसमें मौजूद साउंड सिस्टम, लाइट सेट व जेनरेटर सहित अन्य सामानों को बरामद कर लिया है. साथ ही चोरी में संलिप्त मुख्य सरगना उदय कुमार उर्फ कृष्णा (पिता मोगल रविदास, ग्राम बड़की धमराई, तिलैया डैम), सुतीज कुमार सिंह उर्फ शिवा (ग्राम बोनादाग थाना, चंदवारा) व प्रकाश कुमार (पिता स्व अमृत साव, ग्राम रोहनियाटांड़, थाना तिलैया) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उक्त जानकारी बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि वैन सहित चोरी गये सामानों की बरामदगी आरोपी उदय कुमार उर्फ़ कृष्णा की निशानदेही पर उसी के घर से की गयी. चोरी के सामानों को गड्ढा में रख कर मिट्टी से ढंक दिया गया था. कार्रवाई एसआइटी ने की. जिसमें थाना प्रभारी, महिला थाना प्रभारी किरण कश्यप, बरही के पुलिस अधिकारी मृत्युंजय कुमार, सुमित साव, बादल हेंब्रम व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. एसआइटी का गठन बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल ने किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUNIL PRASAD

SUNIL PRASAD is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >