दुकानदार से जेवर भरा बैग छीनकर ले भागे उचक्के
बैग में थे साढ़े चार लाख के सोने-चांदी के जेवरात
इचाक. रांची-पटना मार्ग पर इचाक मोड़ स्थित प्रिया ज्वेलर्स के मालिक मिंटू प्रसाद सोनी के हाथ से जेवर भरा बैग छीनकर दो उचक्के फरार हो गये. घटना सोमवार दिन के करीब 11 बजे की है. इस संबंध में भुक्तभोगी मिंटू प्रसाद सोनी ने इचाक थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने आवेदन में बताया है कि नित्य दिन की तरह इचाक के कुटुमसुकरी स्थित अपने घर से इचाक मोड़ स्थित दुकान पर पहुंचा. वहां दुकान के शटर का ताला खोल ही रहा था कि लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल से दो लोग आये और जेवर से भरा बैग छीनकर बरही की ओर फरार हो गये. भुक्तभोगी के अनुसार उन्होंने हो-हल्ला करते हुए उचक्कों का पीछा भी किया, लेकिन उचक्के मोटरसाइकिल की रफ्तार बढ़ाकर भाग निकले. पिंटू प्रसाद सोनी ने बताया कि बैग में कुल साढ़े चार लाख की ज्वेलरी थी. जिसमें करीब तीन लाख रुपये मूल्य के चांदी व करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के सोने की ज्वेलरी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
