ब्राउन शुगर के कारोबार में शामिल छह गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों में इचाक थाना के वाहन का एक निजी चालक भी शामिल

By SUNIL PRASAD | January 14, 2026 11:03 PM

इचाक. पुलिस ने ब्राउन शुगर के कारोबार में शामिल छह पैडलर को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. हालांकि पुलिस इनके नाम का खुलासा करने से इंकार कर रही है. बताया जा रहा है कि सभी को जिला पुलिस ने दो दिन पूर्व गिरफ्तार किया था. इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर पूछताछ की गयी. गिरफ्तार लोगों में इचाक थाना के वाहन का निजी चालक शुभम कुमार भी शामिल है. सूत्रों की मानें तो इन लोगों पर ड्रग्स के कारोबार में रुपये के लेन-देन के आरोप होने की बात कही जा रही है. इस पूरे मामले में इचाक पुलिस की भूमिका संदेहात्मक प्रतीत हो रही है. थाना प्रभारी राजदीप कुमार बात करने से बच रहे हैं. मालूम हो कि इचाक थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर का कारोबार पिछले एक वर्ष से फल-फूल रहा है. वहीं नशे की चपेट में आने से कई गांव के दर्जनों युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है. इचाक पुलिस ने पिछले माह चलाये गये छापामारी अभियान में पांच-छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, बावजूद नशे का कारोबार फल-फूल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है