कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के लुपुंग गांव में नवविवाहिता सरिता देवी की मौत मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में कटकमसांडी थाना कांड संख्या 12/26 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में मृतका के ननदोसी कैलाश राणा एवं ननद मोनिका कुमारी का नाम शामिल है. इस कांड के मुख्य आरोपी मृतका के पति जितेंद्र राणा ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. इस बाबत थाना प्रभारी शिवम गुप्ता ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. घटना 20 जनवरी की है. सरिता देवी का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया था. मामले को लेकर मृतका की मां ने कटकमसांडी थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था.
दुष्कर्म मामले के दो आरोपी गिरफ्तार
हजारीबाग. दुष्कर्म मामले के दो आरोपियों को मुफ्फसिल पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. इनमें राजेश कुमार और प्रकाश कुमार शामिल हैं. दोनों पर मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज है. मामले के अनुसंधानकर्ता एसआइ जीतेंद्र भगत ने कहा कि आरोपी मोरांगी गांव के रहनेवाले हैं. थाना प्रभारी रोशन कुमार वर्णवाल ने कहा कि पीड़िता की मेडिकल जांच शेख भिखारी मेडिकल काॅलेज अस्पताल में करायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
