इचाक. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इचाक के अधीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर अलौंजा में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) के तहत मूल्यांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नेशनल एसेसर डॉ मुइज्जुद्दीन अहमद एवं निसार रंजन जेना ने स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं का निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया. मूल्यांकन के क्रम में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता, रोगी सुरक्षा, रिकॉर्ड संधारण, दवा उपलब्धता तथा आधारभूत सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की गयी और स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक समरेश सिंह एवं जिला चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एंजेल स्वाति गुड़िया ने राष्ट्रीय मूल्यांकन कर्ताओं का स्वागत किया. सिविल सर्जन ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करना तथा आमजन को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है. मौके पर एमइएन डीसीएक्यू साजिया परवीन, बीपीएम अनीता तिर्की, लेखापाल रत्नेश कुमार सिंह, एमटीएस संत कुमार, बीडीएम विवेक आनंद, एचएम मनीष कुमार सिन्हा, सीएचओ वनिता कुजूर सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
