हजारीबाग. बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय मेरू कैंप हजारीबाग में 18वें रोजगार मेला का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम से जुड़े और देशभर के 45 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेला के 61 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. हजारीबाग में 463 अभ्यर्थियों में से 223 सफल युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिक देवो भवः की भावना के साथ देश की सेवा करें. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में है और युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने चयनित युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी के माध्यम से युवा देश सेवा की शुरुआत कर रहे हैं. विकसित भारत के निर्माण में उनकी भूमिका अहम होगी. चयनित अभ्यर्थियों में बीएसएफ के 184, सीआरपीएफ के 14, एसएसबी के सात, आइटीबीपी के सात और असम राइफल्स के 11 युवा शामिल हैं. नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे. सभी ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि रोजगार मेला उनके जीवन का यादगार क्षण है. वे देश के विकास में अपना पूरा योगदान देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
