हजारीबाग. गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है. जिला प्रशासन गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है. इसी क्रम में शनिवार को कर्जन ग्राउंड में सेना एवं सुरक्षा बलों की ओर से फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा परेड का निरीक्षण किया. रिहर्सल के दौरान जवानों ने अनुशासित मार्च पास्ट प्रस्तुत कर अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया. उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक ने भी परेड की सलामी ली. अधिकारियों ने टुकड़ियों की सज्जा, तालमेल और अनुशासन की सराहना की. कहा कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गरिमामय ढंग से संपन्न कराया जायेगा. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, दर्शक दीर्घा की व्यवस्था, आपातकालीन चिकित्सा सुविधा तथा अन्य आवश्यक तैयारियों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को आयोजित होने वाला मुख्य समारोह शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो. इसके लिए प्रशासन सजग है. फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान जिला प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं संबंधित कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
