तिलैया डैम के सात गेट खोले गये

1600 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा

By SUNIL PRASAD | August 23, 2025 11:00 PM

बरही. बराकर नदी स्थित दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के तिलैया डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ जाने के कारण शुक्रवार की रात नौ बजे डैम के 14 में से सात गेट खोल दिये गये. सातों गेट से 1000 क्यूसेक व हाइडल से 600 क्यूसेक कुल मिलाकर 1600 क्यूसेक पानी पर सेकेंड डिस्चार्ज हो रहा है. इससे बांध पर दबाव कम हुआ है. शुक्रवार को डैम का जलस्तर बढ़कर 1213.36 फीट हो जाने व डैम के जल ग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते खतरे का निशान पार कर जाने की आशंका थी. हालांकि इस डैम का रेड लेबल जल स्तर 1234.069 फीट है. डैम के हैंडल इंचार्ज एसएम कादरी ने बताया यदि जल ग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश होती रही व डैम के जल स्तर में राइजिंग ट्रेंड बना रहा, तो कुछ और गेट खोले जा सकते हैं.

बरही के सभी गांव सुरक्षित : डीएसपी

बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया कि डैम से पानी छोड़े जाने के बाद बराकर नदी की धार तेज हो गयी है. बावजूद डैम के प्रभावित बरही प्रखंड क्षेत्र के तिलैया बस्ती, चंदा बीघा, बेला, नावाडीह, करगयो, कोलहुआ आदि गांव सुरक्षित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है