हजारीबाग के 10 कस्तूरबा स्कूलों में उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया की गयी पूरी, पढ़ाई को मिलेगा बल

जिले के केरेडारी, बड़कागांव, बरकट्ठा, चौपारण, चुरचू, पदमा, विष्णुगढ़, कटकमसांडी, इचाक एवं बरही 10 कस्तूरबा स्कूलों में विषयवार शिक्षिका सहित लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर के 26 पदों पर महिलाओं की चयन प्रक्रिया को झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय ने अंतिम रूप दे दिया है.

By Prabhat Khabar | November 19, 2021 2:21 PM

हजारीबाग : जिले के केरेडारी, बड़कागांव, बरकट्ठा, चौपारण, चुरचू, पदमा, विष्णुगढ़, कटकमसांडी, इचाक एवं बरही 10 कस्तूरबा स्कूलों में विषयवार शिक्षिका सहित लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर के 26 पदों पर महिलाओं की चयन प्रक्रिया को झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय ने अंतिम रूप दे दिया है. कुल 1097 आवेदन मिले हैं. इसमें 26 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा.

सभी आवेदन जिला प्रशासन की वेबसाइट पर अपलोड किये गये हैं. उम्मीदवारों से 18 नवंबर 2021 तक आपत्ति दर्ज करने के लिए अंतिम समय दिया गया था. सभी 10 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर के लंबे समय से खाली 26 पदों को भरा जायेगा.

विषयवार शिक्षिका. भाषा में पांच, गणित में तीन, विज्ञान में आठ, सामाजिक विज्ञान में छह एवं लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर में चार (कुल 26) महिलाअों का चयन होगा.

Next Article

Exit mobile version