प्लास्टिक बोतलों में सीलबंद अवैध विदेशी शराब बरामद

हजारीबाग जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है.

By VIKASH NATH | December 5, 2025 10:23 PM

5 हैज 104 में- बरामद शराब हजारीबाग. हजारीबाग जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर बुधवार रात करीब 9 बजे सहायक आयुक्त, उत्पाद हजारीबाग के नेतृत्व में परसातरी गांव (चौपारण थाना क्षेत्र) में छापेमारी की गयी. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस कार्रवाई में एक मारुति इको वाहन (संख्या जेएच02 बीएस 9844) से लगभग 60 पेटी ओल्ड मॉन्क ब्रांड की विदेशी शराब जब्त की गयी. शराब 750 एमएल की सीलबंद प्लास्टिक बोतलों में पायी गयी. कार्रवाई के दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. उनकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। फरार आरोपितों पर उत्पाद अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. ज्ञात हो कि इससे पहले तीन दिसंबर को इआइबी रांची, रामगढ़, गिरिडीह एवं हजारीबाग उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के आठ माइल और बादी खरना में अवैध विदेशी शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. यहां से 2335.72 लीटर विदेशी शराब, 4025 लीटर अवैध शराब, भारी मात्रा में खाली बोतलें, नकली लेबल, होलोग्राम और उपकरण जब्त किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है