प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में विज्ञान एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी
दघाटन मुख्य अतिथि प्रो डॉ राकेश कुमार पांडेय और प्राचार्य फादर पीजे जेम्स ने संयुक्त रूप से किया.
By Prabhat Khabar News Desk |
February 28, 2025 4:36 PM
विज्ञान को प्राथमिक स्तर से ही दैनिक जीवन में प्रयोग करें : डॉ राकेश पांडेय
...
हजारीबाग. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय गुड़वा सीतागढ़ में विज्ञान, आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि प्रो डॉ राकेश कुमार पांडेय और प्राचार्य फादर पीजे जेम्स ने संयुक्त रूप से किया. दोनों ने प्रशिक्षणार्थियों को डॉ सीवी रमन के बारे में बताया. कहा कि विज्ञान को प्राथमिक स्तर से ही दैनिक जीवन में प्रयोग करें. विज्ञान से डरे नहीं. बड़े समीकरणों में नहीं उलझ कर सामान्य कार्य को वैज्ञानिक तरीके से सोचने और काम करने की सलाह दी. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के मॉडल की सराहना की. प्रशिक्षु अंजु सुरीन ने भी अपने विचार रखे. प्रदर्शनी में प्रशिक्षणार्थियों ने सामान्य विज्ञान के प्रोजेक्ट मॉडल, सामाजिक विज्ञान के मॉडल तथा आर्ट एवं क्राफ्ट को प्रस्तुत किया. चंद्रयान, अपशिष्ट पदार्थों से बिजली उत्पन्न करने, बिना सेंसर के प्रदूषण नियंत्रण मॉडल, जलविद्युत ऊर्जा, प्लास्टिक री साइक्लिंग, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, हाइड्रोपोनिक खेती, सौर ऊर्जा से सिंचाई, ग्रीन हाउस प्रभाव, अपवर्तन की छवि, प्रजातंत्र, ग्राम पंचायत, पेड़ बचायें और पृथ्वी बचायें, घर में बना पानी फिल्टर प्रोजेक्ट तथा विभिन्न प्रकार के पेंटिंग, झूमर, टेबल क्लोथ, बेकार की वस्तुओं से बनी सजावट प्रस्तुत किया. शिक्षक प्रशिक्षण अभ्यास मध्य विद्यालय सीतगढ़, संत ज़ेवियर प्लस टू उच्च विद्यालय और लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने प्रशिक्षणार्थियों के मॉडल का अवलोकन किया. प्राचार्य डॉ फादर पीजे जेम्स, व्याख्याता डोली लकड़ा, व्याख्याता अमीना कुजूर, नीरज कुमार, सिप्रियन सुरीन, सिस्टर शीला मरांडी, सुशीला, तेरेसा, उषा गुड़िया, कुलदीप, विनय, गाब्रियल ने प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है