हजारीबाग यूथ विंग ने 100 कंबलों का किया वितरण
शीतकालीन राहत अभियान के तहत हजारीबाग यूथ विंग ने रविवार को 100 कंबल बांटे. शहर के वार्ड 17 स्थित बड़ा बाजार चौक पर यूथ विंग के सदस्यों ने गरीबों के बीच कंबल वितरण किया.
14 हैज 104 में- कंबल वितरण करते यूथ विंग की सदस्य हजारीबाग. शीतकालीन राहत अभियान के तहत हजारीबाग यूथ विंग ने रविवार को 100 कंबल बांटे. शहर के वार्ड 17 स्थित बड़ा बाजार चौक पर यूथ विंग के सदस्यों ने गरीबों के बीच कंबल वितरण किया. कार्यक्रम का उदघाटन संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन एवं अध्यक्ष करण जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में संस्था के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे और सेवा-भाव के साथ कंबल वितरण किया गया. संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि शीतकाल में गरीब व असहाय वर्ग को ठंड से बचाना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है. हजारीबाग यूथ विंग निरंतर सेवा और संवेदना के साथ जनहित के कार्य करती रहेगी. अध्यक्ष करण जायसवाल ने बताया कि संस्था का लक्ष्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक राहत पहुंचाना है. यह अभियान फरवरी माह तक शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जारी रहेगा. ज्ञात हो कि वर्ष 2024 में 1200 कंबल वितरित किये गये थे, जबकि वर्ष 2025 में इससे अधिक वितरण का लक्ष्य रखा गया है. संस्था ने आम नागरिकों से जरूरतमंदों की सूचना देने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
