हजारीबाग टाउन हॉल में मिलन समारोह का आयोजन किया गया
आज हजारीबाग की युवा शक्ति एकत्रित हो रही है.
अच्छा प्रदेश नेतृत्व चाहते हैं, तो आजसू पार्टी को साथ दें : सुदेश महतो 14हैज2में- मिलन समारोह को उदघाटन करते आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो व अन्य 14हैज3में- उपस्थित पार्टी के नेता व कार्यकर्ता 14हैज4में- संबोधित करते विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो हजारीबाग. आज हजारीबाग की युवा शक्ति एकत्रित हो रही है. एक अच्छा प्रदेश का नेतृत्व चाहते हैं तो आजसू पार्टी को साथ दें. हर नौजवानों को समर्पित होकर आगे आने की जरूरत है. तभी राज्य की दिशा और दशा को बदल सकते हैं. उक्त बातें आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने हजारीबाग टाउन हॉल में आयोजित मिलन समारोह में संबोधित हुए कही. सुदेश महतो ने कहा कि हमारे लिए कोई बड़ा कोई छोटा नहीं होता. पार्टी से जुड़े लोग सभी एक समान हैं. आपकी समस्याओं का हल खुद ढूंढना है. लड़ने का जज्बा होना चाहिए. नये तरीके से हम युवा शक्ति को तैयार होना होगा और आज जिस तरह से युवाओं में जज्बा दिखा व सही मायने में राज्य को बदलने की ओर एक सही कदम है. वर्ष 2019-24 के बीच राज्य सरकार ने हजारीबाग में जिन 8500 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया था, वे सभी युवा आज कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई में 10 से 12 हजार रुपये में काम करने को मजबूर हैं. जबकि कई ऐसे युवा काम छोड़कर आज घर में खेतीबारी करने को मजबूर है. एक साल में पांच लाख नौकरी देने का वाद राज्य सरकार ने की थी, वह भी विफल साबित हुआ. राज्य के मुखिया जब गैरजिम्मेदाराना बात करें, तो राज्य का विकास क्या होगा. मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने कहा कि आनेवाले दिनों में हजारीबाग के सभी विधानसभा सीटों पर आजसू पार्टी जीत दर्ज करेगी. झारखंड की तकदीर व तसवीर आजसू पार्टी ही बदल सकती है. देवशरण भगत ने कहा कि आज जो भी साथी जुड़े हैं उन्हें साथ लेकर चलेंगे. आजसू पार्टी संघर्ष की पार्टी है. पार्टी की पहचान कार्यकर्ताओं से है. नया नेतृत्व को अवसर देना है. आज छात्र शिक्षा के लिए भिक्षा मांग रही है. यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है. संजय मेहता ने कहा कि झारखंड सरकार ने दस लाख नौकरी देने का वादा किया था वह भी विफल रहा. आज छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. सरकार नौजवानों को ठग रही है. यह सरकार सरना कोड नहीं लागू करा पा रही है. मूलभूत सुविधा से आम जनता वंचित है. आजसू पार्टी नौजवानों को आवाज दिया है. प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि आजसू पार्टी के नेतृत्व में ही राज्य का भला हो सकता है. झारखंड उपज की यह पार्टी है. पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना है. 32620 गांवों में पार्टी को सशक्त बनाना है. आनेवाले दिनों में आजसू पार्टी मजबूती के साथ उभकर आयेगी. अध्यक्षता आजसू पार्टी के हजारीबाग जिलाध्यक्ष परमेश्वर महतो ने की. संचालन भोला महतो ने किया. सभा को प्रदीप प्रसाद मेहता, विजय वर्मा, अजय मंडल, रूपेंद्र कुमार महतो, सुरेश कुशवाहा, मोहन महतो, पंकज साहा, सुहानी एक्का, रामप्रकाश मेहता, रामभजन महतो, कामेश्वर महतो, कंचन यादव, लीालधर साव ने संबोधित किया. मौके पर लालचंद महतो, किशुन महतो, बड़ेलाल, छोटे लाल सहित काफी संख्या में आजसू कार्यकर्ता शामिल हुए. शहीद के परिजन सम्मानित देश के लिए शहीद हुए हजारीबाग के दो जवानों के परिजनों को आजसू पार्टी केे सुप्रीमो सुदेश महतो ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
