25 दिसंबर को महाराजा बिजली पासी की जयंती मनायी जायेगी

झारखंड राज्य अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकार मोर्चा की बैठक रविवार को उदय नारायण पासवान की अध्यक्षता में हुई.

By VIKASH NATH | December 14, 2025 6:58 PM

14 हैज 105 में- अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकार मोर्चा के बैठक में शामिल लोंग हजारीबाग. झारखंड राज्य अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकार मोर्चा की बैठक रविवार को उदय नारायण पासवान की अध्यक्षता में हुई. मंच संचालन प्रदेश कार्य समिति सदस्य जगेश्वर मुंडा ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 25 दिसंबर को महाराजा बिजली पासी की जयंती मनायी जायेगी. संगठन के कोष मजबूती के लिये प्रति सदस्य प्रतिमाह 100 रुपया में जमा करेंगे. झारखंड राज्य अनुसूचित जाति, जानजाति अधिकार मोर्चा का 12वां स्थापना दिवस 23 जनवरी 2026 को मनायी जायेगी. केंद्रीय अध्यक्ष राजेश राम, प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश कुमार पासवान, कमेटी सदस्य गिरिडीह जिला प्रभारी दीपक कुमार पासवान, अरविंद कुमार, शैलेश कुमार, मुन्ना कुमार, जिला संयुक्त सचिव हजारीबाग अजय कुमार शामिल थे. प्रकाश कुमार पासवान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जजों की बहाली में कॉलेजियम सिस्टम को हटाया जाना चाहिए एवं यूपीएससी के तर्ज पर ””””””””ऑल इंडिया जुडिशयरी सिलेक्शन कमीशन”””””””” का गठन किया जाना चाहिए, जिसमें सभी वर्गों की समान भागीदारी हो. केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विश्वविद्यालय में पीएचडी में शाेधार्थी आदिवासी समाज से आने वाले विद्यार्थियों को शोषण एवं भेदभाव का सामना करना पड़ता है. इसी क्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय में एक दलित छात्र बसंत कनौजिया जेआरएफ शोधार्थी जिसे भेदभाव कर निष्कासन कर दिया गया, जो 24 -25 दिन से अनशन पर बैठा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है