राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त करें सरकार : जयराम महतो

कटकमसांडी स्टेडियम में आयोजित खतियानी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को में बोरोगढा बनाम नचले के बीच खेला गया.

By VIKASH NATH | December 14, 2025 6:58 PM

बोरोगढ़ा ने नचले को हराकर खतियानी फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता 14हैज10में- खिलाड़ियों के साथ जेएलकेएम सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो व अन्य कटकमसाडी. कटकमसांडी स्टेडियम में आयोजित खतियानी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को में बोरोगढा बनाम नचले के बीच खेला गया. बोरागढ़ा ने नचले 1-0 से हराकर खतियानी फुटबॉल टूनामेंट का खिताब बोराेगढ़ा ने जीत लिया. जेएलकेएम के केन्द्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो ने विजेता को 30 हजार नकद और उपविजेता टीम को 20 हजार नकद सहित ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह बढ़ाया. पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक जयराम महतो के अलावा पूजा महतो, उदय मेहता, भैया मुरारी सिन्हा आदि मौजूद थे. डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन सरकार की नीतियों के कारण खिलाड़ियों को उनका उचित हक नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को सरकार डीएसपी का पद देने में असमर्थ है, तो कम से कम इंस्पेक्टर पद से नियुक्ति की मांग मजबूती से उठायेंगे. उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं है, बल्कि यह भाईचारा, अनुशासन और सद्भावना की भावना भी सिखाता है. टूर्नामेंट के सफल आयोजन में उदय मेहता, गणेश महतो, पंकज कुमार पटेल, राजू यादव, रंजीत अग्रवाल, पप्पू कुमार, संतोष महतो, गौतम शर्मा, साजन सिंह, संजू महतो, संजीत कुमार, संदीप भोक्ता, अजय महतो, सुधीर कुमार, विपुल कुमार का अहम योगदान रहा. मैच रेफरी अशोक महतो, विकास कुमार, वकील राम, जिलाध्यक्ष सरयू साव, कटकमसाडी मुखिया श्रीति पांडेय, कोमल महतो, बालेश्वर भोक्ता, गोपाल महतो, पंकज कुमार महतो, लक्ष्मण कुमार, किस्कू महतो सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है