बाझा मंडल पैक्स में तीन हजार एमटी गोदाम के साथ स्थापित होगा राइस मिल

कटकमसांडी प्रखंड के मांडल बाझा पैक्स में सरकारी राइस मिल और तीन हजार एमटी गोदाम बनेगा

By VIKASH NATH | December 14, 2025 7:01 PM

हजारीबाग जिला का बाझा एक ऐसा पैक्स होगा जहां पर सरकारी राइस मिल होगी प्रतिनिधि कटकमसांडी कटकमसांडी प्रखंड के मांडल बाझा पैक्स में सरकारी राइस मिल और तीन हजार एमटी गोदाम बनेगा . जो हजारीबाग जिला में यह पहला सरकारी राइस मिल होगा . गोदाम और मिल बनाने का चयन सहकारिता विभाग झारखंड सरकार ने किया है. गोदाम बनाने की स्वीकृति दो चरणों में की गयी है. पहले चरण में 500 एमटी और फिर दूसरे चरण में 2500 एमटी क्षमता वाले भंडारण का निर्माण किया जा रहा है . गोदाम का निर्माण कार्य जारी है. सात अक्तूबर को हज़ारीबाग समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 2500 एमटी गोदाम बनाने की स्वीकृति मिली थीं .जबकि 500 एमटी गोदाम की स्वीकृति वितीय 2024 में मिल चुकी है. जिसका निर्माण कार्य चल रहा है. निबंधन सहयोग समिति झारखंड रांची के पत्रांक 2071 (5)के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति स्वीकृति प्रदान की गई है.कटकमसांडी रेलवे स्टेशन से महज तीन किलोमीटर दूर स्थित बाझा पंचायत सचिवालय के बगल में 1.5 एकड़ क्षेत्रफल में 3000 एमटी गोदाम के साथ राइस मिल का निर्माण कराया जायेगा.बताया जाता है कि इस बाझा पैक्स को एफसीआई के साथ टैगिंग कर जिले के चार प्रखंडों के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को प्रति माह अनाज मुहैया कराया जायेगा. कटकमसांडी प्रखंड कृषि बहुल क्षेत्र होने के कारण राइस मिल खुलने से जहां एक ओर किसानों को सुविधा मिलेगी वहीं क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को रोजगार भी मिल पायेगा. इस बाबत मॉडल पैक्स बाझा के चेयरमैन सरिता देवी ने कहा कि कटकमसांडी प्रखंड में राइस मिल स्थापित होना ऐतिहासिक पहल है. इससे किसानों को लाभ मिलेगा औऱ लोगों को उच्च गुणवता का चावल भी मिल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है