सरस्वती विद्या मंदिर ने जीता प्रथम पुरस्कार

विज्ञान मेला का आयोजन

By SUNIL PRASAD | September 2, 2025 10:57 PM

हजारीबाग. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हारटोली के विद्यार्थियों ने विज्ञान मेला में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीव विज्ञान प्रयोग तरुण वर्ग, भौतिक प्रयोग तरुण वर्ग, विज्ञान मॉडल तरुण वर्ग एवं विज्ञान मॉडल बाल वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. वहीं विज्ञान प्रयोग बाल वर्ग द्वितीय स्थान तथा विज्ञान पत्रवाचन तरुण वर्ग में तृतीय स्थान एवं शिशु वर्ग विज्ञान प्रदर्श में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. आयोजन विद्या भारती के तहत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बाघमारा धनबाद में 30 अगस्त से एक सितंबर तक किया गया. प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने विजेता विद्यार्थियाें को बधाई दी. इसे विद्यालय के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि बतायी. संरक्षक शिक्षक अनिल कुमार, काजल कुमारी एवं संदीप सोनी के दिशा निर्देश में बच्चों ने आयोजन में भाग लिया.

सीओ ने बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया

केरेडारी. अंचलाधिकारी रामरतन कुमार वर्णवाल ने गर्रीकला पंचायत के पतरा कला नदी से बालू का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया. जब्त ट्रैक्टर को केरेडारी थाना लाया गया व कार्रवाई के लिए जिला खनन विभाग हजारीबाग को सूचना दी गयी है. जब्त ट्रैक्टर किसका है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है