जिला स्तरीय जनसुनवाई में 58 मामले की समीक्षा

झारखंड शिक्षा परियोजना से संचालित समग्र शिक्षा अभियान की सभी गतिविधि को शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में निर्धारित समय पर पूरा करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 5:20 PM

20 मामले का ऑन-द-स्पॉट समाधान फोटो कैप्शन- शिक्षा अधिकारी डायट सभागार में जनसुनवाई करते फोटो कैप्शन- जनसुनवाई में मौजूद शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी प्रतिनिधि हजारीबाग ————————- झारखंड शिक्षा परियोजना से संचालित समग्र शिक्षा अभियान की सभी गतिविधि को शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में निर्धारित समय पर पूरा करेंगे. ऐसा नहीं करने पर संबंधित स्कूल के शिक्षक चिन्हित होंगे. बाद में उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई हो सकती है. यह बातें डीएसई आकाश कुमार ने कही. उन्होंने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में रविवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को संबोधित किया. मौके पर डीईओ सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रवीन रंजन एवं सभी बीइइओ मौजूद थे. डीएसइ ने कहा कि सभी स्कूलों को प्रतिवर्ष समग्र शिक्षा अभियान के तहत ग्रांट मिल रहा है. इस राशि को समय सीमा के भीतर खर्च करना है. खर्च की गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र देना है. वहीं, स्कूलों में पेयजल, शौचालय, भवनों का रंग-रोगन, पुस्तकालय, खेल एवं खेल से जुड़ी सामग्री मिलाकर लगभग 167 बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार करना है. —————- 58 मामले की समीक्षा रविवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में 16 प्रखंडों से जुड़े लगभग 58 मामले की समीक्षा हुई है. इसमें 20 मामले का ऑन-द-स्पॉट समाधान किया गया है. शेष मामले को राज्य स्तर पर भेजा जायेगा. राज्य स्तर पर 24 फरवरी को रांची में जनसुनवाई कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. जनसुनवाई कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला को-ऑर्डिनेटर रविन्द्र कुमार सिंह (रांची), झारखंड शिक्षा योजना कार्यालय के एडीपीओ कौशल किशोर, विलेज रिसोर्स पर्सन अनिल कुमार व मो. रहमान एवं बीआरपी अनुप कुमार सहित संबंधित कर्मचारी मौजूद थे. ————– पहले पंचायत फिर प्रखंड स्तर पर जनसुनवाई के बाद समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े मामले की सुनवाई जिला स्तर पर हुई है. इसमें ऑन-द-स्पॉट 20 मामले का समाधान किया गया है. सरकारी सभी स्कूलों में तमाम तरह की गतिविधि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित किया है. इसमें स्कूल व अध्यनरत विद्यार्थियों को समय पर मिल रही सुविधाएं एवं समय पर नहीं मिली सुविधाओं को लेकर चर्चा की गयी है. प्रवीन रंजन, डीईओ सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, हजारीबाग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है