जुआ अड्डा में छापा, छह जुआरी गिरफ्तार

1.19 लाख नकद बरामद

By SUNIL PRASAD | August 25, 2025 11:07 PM

इचाक. पुलिस ने सूचना के आधार पर इचाक के बरकाकला गांव के एक सुनसान मकान में अवैध रूप से संचालित जुआ अड्डा पर 24 अगस्त की रात छापेमारी की. इस दौरान छह जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि अन्य जुआरी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले. गिरफ्तार जुआरियों में प्रदीप मेहता (पिता जगदेव मेहता), गणेश प्रसाद मेहता (पिता गुलाब महतो), बंगाली प्रसाद महतो (पिता स्व मंगर महतो), अनिल मेहता (पिता तिलेश्वर प्रसाद मेहता), राहुल कुमार (पिता महेश महतो) सभी ग्राम बरकाकला एवं राजन कुमार (पिता यमुना महतो) ग्राम कुरहा, थाना इचाक शामिल हैं. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि छापेमारी थाना प्रभारी राजदीप कुमार के नेतृत्व में की गयी. इस दौरान पुलिस ने जुआ अड्डा से 1,19,960 रुपये नकद एवं छह पैकेट ताश भी बरामद किया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में इचाक थाना में कांड संख्या 123 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार छह जुआरियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अन्य फरार जुआरियों की भी पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. छापामारी दल में एसआइ संतोष कुमार, पदमा ओपी के एसआइ आलोक कुमार के अलावा इचाक एवं पदमा थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है