इलेक्ट्रिक दुकान में छापामारी

गोल्डमेडल कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट सामग्री बेचने की शिकायत पर कार्रवाई

By SUNIL PRASAD | August 27, 2025 10:59 PM

चौपारण. जीटी रोड स्थित चौपारण चट्टी में चल रही हिंदुस्तान हिंद इलेक्ट्रिक दुकान में गोल्ड मेडल कंपनी मुंबई से आये अधिकारियों ने पुलिस के सहयोग से छापामारी की. कंपनी की ओर से अधिवक्ता ने बताया कि दुकान प्रबंधक द्वारा गोल्ड मेडल ब्रांड के नाम पर डुप्लीकेट स्विच व अन्य इलेक्ट्रिक सामग्री ग्राहकों को बेचे जाने की शिकायत कंपनी को मिली थी. जिसकी जांच की गयी. अधिवक्ता ने बताया कि जांच के क्रम में दुकान से कई ऐसे डिब्बे मिले हैं, जिसमें बंद सामानों का बारकोड कंपनी के रिकॉर्ड से मेल नहीं खा रहा है. जो सामान संदिग्ध मिली है, उसे जब्त कर सील के बाद अपने साथ जा रहे हैं. जब्त सामग्री की जांच के बाद दुकान प्रबंधक पर आगे की कार्रवाई होगी. इधर, दुकान प्रबंधक ने बताया कि सभी इलेक्ट्रिक सामान कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर और एजेंसी से खरीदा है. भला उन्हें क्या मालूम बंद डिब्बे में असली सामग्री है या नकली. उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रतिष्ठान को बदनाम करने के लिए ऐसी साजिश कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है