पर्यावरण संरक्षण करना हम सभी का दायित्व : डॉ सुबोध
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग में शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया़
हजारीबाग. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग में शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ शुभारंभ मुख्य अतिथि विभावि के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार सिन्हा, हरेंद्र कुमार तिवारी, शैलेंद्र कुमार गुप्ता व प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डॉ सुबोध कुमार सिन्हा ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना हम सभी का दायित्व है. पॉलिथीन माइक्रो प्लास्टिक के रूप में छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट कर पूरे पर्यावरण में फैल कर हानि पहुंचाती है. हरेंद्र तिवारी ने कहा कि पर्यावरण पांच चीजों से जल, हवा, गगन, पावक व मिट्टी से मिलकर बना है. इन पांचों चीजों को बचाना हमारा कर्तव्य है. शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि बच्चे अपने माता-पिता को घर से बाहर जाने से पहले थैला दे, जिससे वे सामान थैला में ही ला सके.
बारहमोरिया में 152 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई
विष्णुगढ़. डीवीसी कोनार डैम द्वारा शुक्रवार को कुसुंभा पंचायत के बारहमोरिया गांव में स्वास्थ्य जांच सह ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया गया. स्वास्थ्य जांच डीवीसी के डॉ बीएन मंडल ने 152 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी. वहीं 50 ग्रामीणों के बीच ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया गया. इस अवसर पर डीवीसी डिस्पेंसरी के अमन टोप्पो, विवेक केरकेट्टा, अरुण कुमार, सीएसआर के डेगलाल महतो, टेकलाल, बिरजा गंजु, कौशल कुमार, बीरेंद्र आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
