पर्यावरण की रक्षा हम सभी का दायित्व : मौन प्रकाश

संत कोलंबा कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया. साथ ही जन जागरूकता रैली निकाली.

By PRAVEEN | June 5, 2025 8:57 PM

हजारीबाग. संत कोलंबा कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया. साथ ही जन जागरूकता रैली निकाली. कार्यक्रम का नेतृत्व कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट डॉ एसके पांडे ने किया. सभी कैडेट्स को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गयी. मौके पर मुख्य अतिथि जिला वन पदाधिकारी मौन प्रकाश (आइएफएस) ने कहा कि आज के युग में प्लास्टिक का त्याग व रिसाइक्लिंग की व्यवस्था आवश्यक है. पर्यावरण की रक्षा केवल सरकार का काम नहीं, हम सभी का दायित्व है. उन्होंने बताया कि कैसे छोटे प्रयासों से हम बड़े परिवर्तन की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं. सभी कैडेट्स से अपने-अपने स्तर पर तीन अन्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया. अधिवक्ता राणा राहुल प्रताप ने कहा कि हजारीबाग कभी अपने बाग-बगीचों के कारण विख्यात था, लेकिन आज यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है. हमें अपने शहर को फिर से हरा-भरा बनाने की ओर लौटना होगा. बीडीएम हॉस्पिटल के निदेशक डॉ सतीश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि प्रकृति से जुड़ाव ही जीवन का असली आनंद है. यह जुड़ाव हमें वृक्षों से मिलता है. लेफ्टिनेंट कमांडर डॉ एसके पांडे ने कहा कि हमें अपने व्यवहार व आदतों में छोटे-छोटे बदलाव लाकर पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनानी होगी. इस अवसर पर पर्यावरण से जुड़े क्विज, कविता, भाषण व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज में किया गया. बेहतर करने वाले कैडेट्स को कंपनी कमांडर की ओर से पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है