नवोदय कबड्डी प्रतियोगिता में पटना संकुल के खिलाड़ियों का दबदबा

कटिहार संकुल, वर्द्धमान संकुल और रांची संकुल के खिलाड़ियों ने खेल में शानदार प्रदर्शन किया.

By RAMSHARAN | April 22, 2025 6:11 PM

इचाक. नवोदय विद्यालय समिति पटना संभाग के तत्वावधान में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बोंगा हजारीबाग में आयोजित तीन दिवसीय संभागीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी पटना संकुल के खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा. पटना संकुल के खिलाड़ियों ने अंडर-14 बालक-बालिका, अंडर-17 बालक-बालिका, अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग के सभी लीग मैचों में जीत हासिल की. कटिहार संकुल, वर्द्धमान संकुल और रांची संकुल के खिलाड़ियों ने खेल में शानदार प्रदर्शन किया. प्राचार्य विनोद कुमार पांडेय, तनवीर अकबर खान, सुचिता कुजूर की देखरेख में प्रतियोगिता का संचालन किया जा रहा है. प्रतियोगिता के आयोजन में शिक्षिका प्रियंका शर्मा, सुलेखा कुमारी, कुणाल किशोर, कमलेश कुमार, निरंजन प्रजापति, अंजू दत्ता झा, जय शंकर प्रसाद, प्रमोद कुमार, निर्भय कुमार, बलराम कुमार, रोहित कुमार, मनन विश्वकर्मा, महावीर कुमार, अमित कुमार पाठक, दीपक रजक, ललित कुमार झा, कौशल कुमार, अंकित कुमार, चंदन कुमार, महेंद्र राणा, प्रीति सामंत, शिल्पी उरांव, मधु सिंह के अलावा पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय हजारीबाग के छात्र-छात्राएं भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है