नाली निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे, हदसे को न्योता

एनएच-33 हजारीबाग-रामगढ़ पथ स्थित मोरांगी में सड़क किनारे नाली निर्माण के लिए संवेदकों द्वारा गड्ढे खोद जा रहे हैं.

By VIKASH NATH | August 8, 2025 5:55 PM

11 हजार वोल्ट के पोल के सटा कर खोदा गड्ढा, जान-माल की क्षति की संभावना 8 हैज100 में मोरांगी में सडक किनारे खोदा गया गड्ढा हजारीबाग. एनएच-33 हजारीबाग-रामगढ़ पथ स्थित मोरांगी में सड़क किनारे नाली निर्माण के लिए संवेदकों द्वारा गड्ढे खोद जा रहे हैं. लेकिन संवेदकों की लापरवाही से ये गड्डे बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं. सड़क के किनारे 11 हजार वोल्ट के बिजली पोल और एलटी बिजली पोल के सटे नाली निर्माण के लिए खुदाई की जा रही है. मूसलाधार वर्षा से कभी भी 33 हजार वोल्ट के लोहे पोल गिर सकते हैं. निर्माणाधीन नाली के किनारे घर बने हैं. ऐसें में बिजली के पोल गिरता है तो जान-माल का खतरा अधिक है. ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी काम में बाधा नहीं हो, इसलिए नाली निर्माण कर रहे ठीकेदारों को नहीं बोलते हैं. लेकिन ठिकेदार मनमानी करने लगे हैं. इनकी लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. नाली काटकर ग्रामीणों का रास्ता बंद- नाली निर्माण करनेवाले ठेकेदारों का हौसला इतना बढ़ गया है कि उन्होंने ग्रामीणों को गांव से सड़क तक आने वाला जो रास्ता है, उसे ही बंद कर दिया है. फिलहाल, खुदाई कर करके नाली निर्माण का काम छोड़ दिया है. नाली में वर्षा का पानी लबालब भर गया है. नाली खुदाई के दौरान निकली मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गयी है. इसतरह मोरांगी के सैकड़ों ग्रामीणें का संपर्क एनएच सड़क से टूट गया है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत किससे करूं, सुनने वाला कोई नहीं है. कई लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. .ग्रामीणों ने कहा कि संवेदकों से जल्दी काम पूरा करने को कहते हैं तो वे सरकारी काम होने का हवाला देकर शिकायतों को दर किनार कर दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है