टायर फटने से पलटी पिकअप 12 घायल

विष्णुगढ़-बगाेदर मार्ग पर अलपीटो के पास हादसा

By SUNIL PRASAD | September 14, 2025 10:47 PM

विष्णुगढ़. विष्णुगढ़-बगोदर मार्ग पर अलपीटो के पास सड़क दुर्घटना में दर्जन भर लोग घायल हो गये. घटना रविवार की है. घायलों में सोना बाई (24 वर्ष), चैता गाइकवार (31 वर्ष), प्रदीप प्रसाद (35 वर्ष), सीमा देवी (35 वर्ष), सविता गाइकवार (36 वर्ष), चंद्रमुखी (30 वर्ष), काजल देवी, सोनाली देवी, वीणा देवी, संगीता देवी, कासिफ, चंदा देवी के नाम शामिल हैं. घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विष्णुगढ़ में किये जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए छह लोगों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया. वहीं सोनाली देवी की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे रांची रेफर कर दिया. सभी घायल हजारीबाग एसबीआइ मेन ब्रांच के महाराष्ट्रियन कॉलोनी के रहनेवाले हैं. घटना रविवार सुबह करीब सात बजे की है. जानकारी के अनुसार बोलेरो पिकअप वैन में करीब 15 लोग सवार थे. सभी फेरी काम के लिए हजारीबाग से गिरिडीह जा रहे थे. इसी बीच उक्त वाहन का टायर अलपीटो के पास फट गया. जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है