जीएसटी घटने का फायदा ग्राहकों को भी दें : सांसद

जीएसटी दरों में कटौती को लेकर व्यवसायियों के बीच जागरूकता अभियान

By SUNIL PRASAD | September 23, 2025 10:30 PM

बरही. सांसद मनीष जायसवाल व स्थानीय विधायक मनोज कुमार यादव ने मोदी सरकार के जीएसटी दरों में कटौती को लेकर मंगलवार को बरही में व्यवसायियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. सांसद व विधायक टिंकू गुप्ता, पावन केसरी के साथ बरही के व्यवसायिक प्रतिष्ठान पहुंचे. कहा कि जीएसटी घटने से जो लाभ व्यवसायियों को मिला, उसका फायदा ग्राहकों को भी देने का काम करें. स्वदेशी सामानों को प्राथमिकता दें. व्यवसायियों ने जीएसटी घटाने के लिए मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया. अभियान में शामिल भाजपा कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लिये हुए थे, जिसमें घटी जीएसटी मिला उपहार-धन्यवाद मोदी सरकार व हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी नारे लिखे हुए थे. अभियान में जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, अनिल मिश्रा, रंजीत चंद्रवंशी, गुरुदेव गुप्ता, मंडल अध्यक्ष भगवान केसरी, राजेंद्र चंद्रवंशी, सुरेंद्र रजक, भुनेश्वर साहू, अंबिका सिंह, गणेश यादव, अमित साहू, राजसिंह चौहान, मुखिया शमशेर आलम, मोतीलाल चौधरी, आकाश जयसवाल, रंजीत केसरी, इंद्रदेव ठाकुर, विजय यादव, बीरेंद्र रजक, मुकुंद साव, राजकुमार केसरी, सोनू केसरवानी, प्रदीप चंद्रवंशी, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है