ओवरऑल विजेता जमशेदपुर, उपविजेता रांची
हजारीबाग में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप का समापन
हजारीबाग. द्वितीय झारखंड राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप नमन विद्या स्कूल, हजारीबाग में संपन्न हो गया. यह टूर्नामेंट हजारीबाग जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की देखरेख में हुआ. जिसमें राज्य भर से कुल 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया. रविवार को समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू शामिल हुए. उन्होंने ओवरऑल विजेता जमशेदपुर, उपविजेता रांची और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले हजारीबाग के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर कुल 60 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. खिलाड़ियों के लिए कोचिंग सेंटर खोले जायेंगे और जो भी सुविधा आवश्यक होगी, उसे सरकार मुहैया करायेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रही है. कार्यक्रम में उपस्थित झारखंड बाल विकास आयोग के सदस्य रुचि कुजूर ने कहा कि खेल के साथ-साथ शिक्षा के प्रति भी युवाओं को जागरूक करना जरूरी है. इस प्रकार के आयोजन युवाओं में नयी ऊर्जा भरते हैं. विद्यालय के विवेक जैन ने प्रतियोगिता का सफल संचालन किया. मौके पर भैया मुरारी सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
