डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन

बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर जन संस्कृति मंच हजारीबाग ने कवि सम्मेलन का आयोजन किया

By VIKASH NATH | April 16, 2025 5:05 PM

गर्मी की पहली बारिश.. ने लोगाें को मंत्र मुग्ध कर दिया 16हैज23में- कवि सम्मेलन में उपस्थित कवि व अन्य हजारीबाग. बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर जन संस्कृति मंच हजारीबाग ने कवि सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें बड़ी संख्या में रचनाकारों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम पेंशनर कार्यालय में हुआ. अध्यक्षता शंकर गुप्ता ने की. मुख्य अतिथि प्रमोद रंजन और विशिष्ट अतिथि राजू विश्वकर्मा थे. प्राध्यापिका सह कवियत्री डॉ प्रमिला गुप्ता ने गर्मी की पहली बारिश रचना, बारिश ने संगीत छेड़ा है, बादल बना है, ढोलकिया सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. विजय कुमार कर्ण ने किसानों और किसानी पर सारगर्भित कविता सुनायी. शिक्षक संजय हजारीबागी ने बाबा साहेब आंबेडकर पर अपनी रचना सुनायी. अधिवक्ता अरविंद झा ने होली पर अपना गीत और मैथिली कवि हितनाथ झा ने अपनी प्रगतिशील कविता का गर्मजोशी से पाठ किया. कवयित्री डॉ कविता सिन्हा ने अपनी गजल सुनायी. पूनम त्रिवेदी ने वसंत कविता सुनायी. रचनाकार राजेन्द्र विश्वकर्मा ने पहुंची कविता और शिक्षक सह कवि डॉ करन कशिश ने दलित रचना सुनाकर खूब तालियां बटोरीं. पेंशनर समाज के उपाध्यक्ष राजू विश्वकर्मा ने हास्य व्यंग से भरी कविता समधी समधन को लेकर फरार सुनाकर हंसी का शमा बांधा. बैंक अधिकारी कवि प्रमोद रंजन ने कर्तव्य बोध न छूटे कभी और भरत का त्याग रचना सुनायी. रचनाकार संजय तिवारी ने पंडित भीमसेन जोशी पर व्यंग्य और अन्य हास्य व्यंग से भरी मिमिक्री से सबों को खूब हंसाया. उषा सहाय एवं अन्य साहित्यकार ने भी सराहनीय रचनाओं का पाठ किया. अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने सभी रचनाकारों की प्रस्तुति की प्रशंसा की. धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापिका डॉ प्रमिला गुप्ता ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है