लोधी से नौ जुआरी गिरफ्तार

न्यायिक हिरासत में भेजे गये

By SUNIL PRASAD | January 12, 2026 11:07 PM

टाटीझरिया. पुलिस ने झरपो पंचायत के लोधी स्थित नव प्राथमिकी विद्यालय के पीछे 11 जनवरी को जुआ खेलते नौ लोगों को पकड़कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में हजारीबाग भेज दिया. थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि झरपो के लोधी सरकारी स्कूल के पीछे आम बगीचा में बैठकर लोग जुआ खेल रहे हैं. गिरफ्तार लोगों में भराजो निवासी विक्की कुमार, करण कुमार, विजय साव, राजकुमार, झरपो निवासी गुलाब कुमार, नंद किशोर प्रसाद, दारू प्रखंड के रामदेव खरिका निवासी सुजीत राम, गौतम कुमार एवं जरगा निवासी फिरोज अंसारी शामिल हैं. उक्त सभी को घेराबंदी कर पकड़ा गया. जबकि दो व्यक्ति झाड़ी का फायदा उठाकर भाग निकले. इस संबंध में टाटीझरिया थाना में मामला दर्ज किया गया है.

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

टाटीझरिया. खैरा पंचायत के बडमक्का निवासी मंटू प्रसाद (पिता महादेव महतो) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना एनएच-522 हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग स्थित मेरू के पास शाम करीब 7.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार मंटू प्रसाद दिल्ली में काम करते थे. वह पिछले दिनों अपने घर बडमक्का आये हुए थे. सोमवार को वह दिल्ली जाने के लिए निकले थे. इसी बीच मेरू के समीप टेंपो असंतुलित होकर पलट गया. जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आयी. वहां मौजूद लोग उन्हें इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. इधर एक अन्य घटना में विष्णुगढ़ के बनासो के तुलसी साव सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है