हजारीबाग में मुफ्फसिल थाना का बनेगा नया भवन, स्थल का किया गया चयन

मुफ्फसिल थाना के नये भवन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा. नया भवन के लिए भूमि का चयन कार्य पूरा हो गया है.

By Prabhat Khabar | September 13, 2021 2:03 PM

मुफ्फसिल थाना के नये भवन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा. नया भवन के लिए भूमि का चयन कार्य पूरा हो गया है. सदर सीओ राजेश कुमार ने भूमि की मापी करायी. सीओ ने चयनित जमीन के भूमि प्रतिवेदन के प्रस्ताव के लिए डीसी को भेजा गया है. जमीन के चारों ओर ट्रेंच कटवा दिया गया है. हजारीबाग-बरही पथ एनएच 33 फोरलेन के किनारे चानो में मुफ्फसिल थाना के नया भवन के लिए भूमि चयनित हुआ है. यह सरकारी जमीन है. खाता नंबर 15, प्लॉट नंबर 1302 है. करीब तीन एकड़ जमीन पर थाना का नया भवन बनेगा. सदर सीओ ने बंदोबस्त जमीन की अमीन से मापी करा कर अलग कर दिया है.

जमीन चयन में बहेरी मुखिया व वार्ड 36 पार्षद ने किया सहयोग :

मुफ्फसिल थाना के नये भवन के लिए जमीन चयनित करने में बहेरी मुखिया प्रतिनिधि रामाकांत सिंह उर्फ मुन्ना सिंह और वार्ड 36 के पार्षद प्रतिनिधि अविनाश कुमार यादव ने पुलिस प्रशासन को सहयोग किया. मुन्ना सिंह ने पंचायत के लोगों के साथ ग्रामसभा कर थाना भवन निर्माण के भूमि चयन में पुलिस प्रशासन को सहयोग किया. इधर, नगर निगम वार्ड 36 के पार्षद प्रतिनिधि ने भी थाना भवन के लिए जमीन चिह्नित व चयन करने में हिस्सा लिया. दोनों प्रतिनिधियों ने थाना भवन की चिह्नित जमीन की मापी कराने में सदर सीओ व पुलिस अधिकारियों को सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version