नेशनल सैंपल सर्वे ने मनायी 75वीं वर्षगांठ
झील परिसर में रविवार को नेशनल सैंपल सर्वे का 75वीं वर्षगांठ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
By VIKASH NATH |
March 30, 2025 5:16 PM
30हैज23में- कार्यक्रम में उपस्थित कर्मी
...
हजारीबाग. झील परिसर में रविवार को नेशनल सैंपल सर्वे का 75वीं वर्षगांठ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्षेत्रीय कार्यालय में सभी कर्मी टी-शर्ट, कैप में बैनर एवं स्टैंडी के साथ जमा हुए. कार्यालय प्रभारी सूरज कुमार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी, कनिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी, सर्वेक्षण प्रगणक, सर्वेक्षण पर्यवेक्षक, एम्टीएस एवं सफाई कर्मी ने कतारबद्ध होकर एनएसएस के बैनर के साथ झील परिसर के चारों तरफ पैदल मार्च किया. कहा कि किसी भी प्रकार का योजना बनाने के लिए डाटा की आवश्यकता होती है. विभाग विभिन्न विषयों पर राष्ट्र स्तर का सर्वेक्षण करता आया है. वर्तमान में विभिन्न मंत्रालयों की तरफ से सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय प्रभारी सूरज कुमार के अलावा वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी जयदेव कुमार, ब्रजेश्वर कुमार, जानकी नाथ मिश्र, सतीश गुप्ता, सूरज कुमार के साथ सर्वेक्षण प्रगणक मिथलेश मोदी, राहुल रंजन, बृज किशोर सिंह, उमेश नाथ चौबे, प्रशांत कुमार, दिवाकर राज, शुभम सोनी, श्रीकांत एवं आदेशपाल रविशंकर ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है