चोरदाहा में बिजली संकट को लेकर एसइ से मिले विधायक

बताया, 40 घंटे से बिजली नहीं रहने से उमस भरी गर्मी में लोग परेशान

By SUNIL PRASAD | September 10, 2025 10:21 PM

चौपारण. चोरदाहा पंचायत में लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर विधायक मनोज यादव बुधवार को अधीक्षण अभियंता से मिले. उन्होंने तत्काल बिजली चालू कराने की बात कही. बताया कि पंचायत में 40 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है. श्री यादव ने जेबीवीएनएल हजारीबाग के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि चौपारण की बड़ी आबादी वाली पंचायतों में चोरदाहा प्रमुख है. लाइन बाधित होने से उमस भरे मौसम में ग्रामीणों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. 11 हजार वोल्ट एचटी लाइन अक्सर क्षतिग्रस्त हो जाती है. तार टूटना और कटना आम बात हो गया है. ग्रामीण बार-बार चंदा इकट्ठा कर मरम्मत कराने को मजबूर हैं. विधायक ने कहा कि बिजली विभाग व डीवीसी कर्मी समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. कई बार अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद स्थायी समाधान नहीं हो पाया है. अंधेरे के कारण जंगली इलाके में सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीवों का खतरा बना रहता है. बिजली कटने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. एसइ ने लिया संज्ञान : पत्र मिलते ही एसइ ने संबंधित विभाग के एसडीओ सौरभ लिंडा से टेलीफोन पर बात कर शीघ्र समाधान का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है