गोरहर में खनन विभाग के टॉस्क फोर्स की कार्रवाई, खदान में पड़ा छापा, एक ड्रील मशीन व दो पोकलेन जब्त

कोनहरा कुमरडीहा में संचालित अवैध पत्थर खदान में खनन विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2020 1:04 AM

कोनहरा कुमरडीहा में संचालित अवैध पत्थर खदान में खनन विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. इस दौरान उत्खनन कार्य में लगे दो पोकलेन एवं एक ड्रील मशीन को जब्त किया गया. हजारीबाग उपायुक्त के निर्देशानुसार टॉस्क फोर्स की ओर से यह कार्रवाई,की गयी.

छापामारी का नेतृत्व जिला खनन निरीक्षक अभिजीत मजूमदार कर रहे थे. उनके साथ रेंजर गोरखनाथ राम, पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार और सीओ निर्मल सोरेन समेत सशस्त्र बल शामिल थे. अभिजीत मजूमदार ने बताया कि सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. अधिकारियों ने बताया कि कुमरडीहा में स्थित खदान का मालिक अब्बास अंसारी है, जिसे गोरहर गांव का मो मुमताज चला रहा था.

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में संचालित अन्य अवैध पत्थर तस्करों के विरुद्ध आगे भी विभाग की ओर से अभियान चलाया जायेगा. पुलिस ने जब्त पोकलेन मशीन और ड्रिल मशीन को थाना ले आयी है. इस बाबत खान निरीक्षक के लिखित आवेदन पर बरकट्ठा थाना में मामला दर्ज किया गया है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version