मिनी शराब फैक्ट्री का भड़फोड़, एक गिरफ्तार

झुमरा में उत्पाद विभाग की छापेमारी

By SUNIL PRASAD | September 11, 2025 11:06 PM

दारू. थाना क्षेत्र के झुमरा नदी के किनारे स्थित मैदान के बीचोबीच एक बंद पड़े घर में अवैध शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ उत्पाद विभाग ने किया है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को छापामारी अभियान चलाया. नेतृत्व विभाग के इंस्पेक्टर कृष्णा प्रजापति कर रहे थे. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के अवैध कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के लेबल, ढक्कन, स्टिकर, रैपर, खाली बोतल, स्प्रीट व कई बोतल तैयार गयी रंगीन शराब और स्टिकर लगा मैकडॉवल ब्रांड के बोतल को जब्त किया है.

विनोबा भावे जयंती पर संगोष्ठी

हजारीबाग. विभावि के राजनीति विज्ञान विभाग में आचार्य विनोबा भावे की 130वीं जयंती पर संगोष्ठी हुई. विभागाध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने कहा कि यह हमलोगों का सौभाग्य है कि विनोबा भावे जैसे संत के नाम पर हमारे विश्वविद्यालय की स्थापना हुई है. गांधीजी के बाद स्वतंत्र भारत को दिशा देने में विनोबा भावे का महत्वपूर्ण योगदान था. डॉ प्रमोद कुमार ने आचार्य विनोबा भावे के साथ हजारीबाग के संबंधों को बताया. कहा कि विनोबा भावे 24 मार्च 1952 व 12 जुलाई 1953 को हजारीबाग आये थे. हजारीबाग के लिए यह गर्व का विषय है कि पूरे भारत में विनोबा भावे को भूदान के तहत सबसे अधिक भूमि यहीं के रामगढ़ स्टेट के राजा बहादुर कामाख्या नारायण सिंह से प्राप्त हुई थी. यहां के राजा ने विनोबा भावे को चार लाख एकड़ भूमि दान में दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है