वन एवं पर्यावरण केंद्रीय मंत्री से मिले

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल मंगलवार को पर्यावरण, वन और जलवायु के केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से उनके कार्यालय सभागार में मुलाकात की

By VIKASH NATH | April 29, 2025 9:59 PM

29हैज101में- केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपते सांसद मनीष जायसवाल

हजारीबाग. हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल मंगलवार को पर्यावरण, वन और जलवायु के केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से उनके कार्यालय सभागार में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बड़कागांव कोल माइंस क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के साथ रोजगार से संबंधित मुद्दा उठाया व ज्ञापन सौंपा. सांसद ने कहा कि बड़कागांव में कन्वेयर बेल्ट और रैपिड लोडिंग सिस्टम के चालू होने से हजारों परिवारों के सामने रोजगार का संकट पैदा हो जायेगा. इस क्षेत्र के 500 से अधिक लोग डंपर खरीदकर एनटीपीसी कोल कंपनी के भरोसे अपना रोजी रोटी स्थापित किये हैं. इस पर स्थानीय लोगों के अलावा हजारों ड्राइवर, खलासी, मिस्त्री, मोबिलाइजर के परिवार पूरी तरह निर्भर है. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी वर्ष 2026-27 तक सड़क मार्ग से कोयले की ढुलाई शून्य करने का लक्ष्य रखा है. ऐसी स्थिति में इस क्षेत्र के लोगों के सामने बड़ी बेरोजगारी की समस्या पैदा हो जायेगी. सांसद ने मंत्री भूपेंद्र यादव के माध्यम से सरकार और संबंधित मंत्रालय से आग्रह किया है कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ रोजगार सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जाए. ताकि प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके और क्षेत्र में सामाजिक एवं आर्थिक संतुलन बना रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है