सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मेहंदी प्रतियोगिता
तीज पर्व पर आयोजन
हजारीबाग. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रामनगर में तीज पर्व पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बहनों ने आचार्य-दीदी की कलाई पर मेहंदी रचाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में प्रथम सोनम कुमारी, द्वितीय श्रावणी कुमारी पाटिल, तृतीय सोनाक्षी वर्मा रही. निर्णायक मंडल में आचार्य आरती कुमारी, सुधा राय एवं कविता सिंह थीं. इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकुमार नाग, अभिषेक आनंद, दीपक कुमार, पुष्पा पाठक, ऋषिका जानवी, नैंसी कुमारी तथा सेविका शांति देवी उपस्थित थे.
आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार
कटकमसांडी. एक युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार महिला मंजू देवी (पति राजकुमार सिंह) कृष्णानगर, कटकमसांडी पेलावल ओपी क्षेत्र की रहनेवाली है. इस बाबत कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि महिला के विरुद्ध कटकमदाग थाना में मामला दर्ज है. उस पर एक युवती को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप है. पुलिस कई दिनों से इसकी तलाश में थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
