अन्नदा कॉलेज में मेगा जॉब फेयर

विभिन्न कंपनियों के लिए 37 विद्यार्थी चयनित

By SUNIL PRASAD | August 27, 2025 10:55 PM

हजारीबाग. अन्नदा कॉलेज में आयोजित एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर में देश की प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और छात्रों को रोजगार के बेहतर विकल्प उपलब्ध कराये. उदघाटन प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी तथा आइसीए के मिथिलेश ने किया. जॉब फेयर में आइटी, बैंकिंग, इंश्योरेंस, रिटेल, मार्केटिंग, सेवा, ऑटोमोबाइल और मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र की कंपनियां शामिल हुईं. इनमें कलरा किआ, महिंद्रा (टाइटेनियम), कैरियर लांचर, क्वेस, कॉग्निज़ेंट, जेनपैक्ट, एसबीआइ कार्ड, टेलीपरफॉर्मेंस सहित कुल 16 कंपनियां ऑन-कैंपस और वर्चुअल मोड में भर्ती प्रक्रिया के लिए मौजूद रहीं. 578 से अधिक पंजीयन हुआ था. जिसमें विभावि, रांची विवि एवं विनोद बिहारी महतो विवि के विद्यार्थी शामिल हुए. 37 छात्रों का चयन ऑन-द-स्पॉट हुआ, जबकि सैकड़ों को अगले चरण की प्रक्रिया के लिए बुलाया गया. डॉ नीलमणि मुखर्जी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर मिलते हैं, बल्कि स्थानीय स्तर पर सकारात्मक माहौल भी बनता है. रोजगार मेला का प्रबंधन शिक्षकों ने कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है