..डकैती मामले का मास्टरमाइंड पकड़ाया, दूसरे की तलाश

सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के घर डकैती की घटना को अंजाम देनेवाले मास्टरमाइंड को मुफ्फसिल पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By VIKASH NATH | September 19, 2025 6:54 PM

सात आरोपियों ने सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के घर 13-14 सितंबर की रात घटना को अंजाम दिया. भुक्तभोगी इंस्पेक्टर के घर दूध पहुंचानेवाला ही निकला मास्टरमाइंड हजारीबाग. सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के घर डकैती की घटना को अंजाम देनेवाले मास्टरमाइंड को मुफ्फसिल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये मास्टरमाइंड भुक्तभोगी इंस्पेक्टर के घर शाम सुबह दूध पहुंचाता था. उसने ही चोरी और डकैती के दूसरा मास्टरमाइंड जोकर उर्फ रणवीर सिंह को बुलाया था. इस घटना के दूसरा मास्टर माइंड आरोपी जाेकर फरार है.उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी कर रही है. दोनों मास्टरमाइंड का घर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बभनबै गांव में एक ही टोला में है. सूत्रों के अनुसार फरार मास्टरमाइंड आरोपी के पास आधे से अधिक ही डकैती के जेवरात हैं. फरार मास्टरमाइंड जोकर ने बुलाया था अन्य आरोपियों को सूत्रों के अनुसार भुक्तभोगी इंस्पेक्टर के घर डकैती करने के लिए उसके घर दूध देनेवाला युवक ने योजना बनायी थी. इसके लिए उसने जोकर उर्फ रणवीर सिंह से घटना को अंजाम देने कहा. इसके बाद फरार आरोपी जोकर ने अन्य जगहों से चार आरोपियों को बुलाया.सात आरोपियों ने सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के घर 13-14 सितंबर की रात घटना को अंजाम दिया. दूसरा मास्टर माइंड चकमा देकर हुआ फरार डकैती मामले में पकड़कर थाना लाये गये जोकर उर्फ रणवीर सिंह 17 सितंबर की रात पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. सूत्रों के अनुसार पुलिस टीम ने जोकर को पकड़ कर थाना लायी. थाना में उसकी निगरानी की जिम्मेवारी मुंशी को दी गयी. इसके बाद पुलिस टीम छापामारी करने दूसरी ओर निकल गए. आरोपी का मोबाइल मुंशी के टेबल के दराज में रखा था. आरोपी ने भागने के क्रम में दराज में रखे मोबाइल और गमछा को भी लेकर भाग गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आई. जानकारी के अनुसार एसपी अंजनी अंजन मुफ्फसिल पुलिस से आरोपी के फरार होने से संबंधी स्पष्टीकरण पूछा है. आरोपियों से अलग अलग पूछताछ- डकैती मामले में पकड़े गये सभी छह आरोपियों को अलग-अलग जगह रखकर पुलिस पूछताछ कर रही है. थाना से फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनी गांव में सेवानिवृत इंस्पेक्टर के घर लाखों रुपये के जेवरात की डकैती हुई थी. जोकर कई बार गया है जेल- जोकर उर्फ रणवीर सिंह को पुलिस ने चोरी व गृहभेदन मामले में कई बार गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मोटरसाइकिल चोरी मामले में उसे बड़कागांव, विष्णुगढ़ और सदर थाना से जेल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है