जहर खाने से विवाहिता की मौत

मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

By SUNIL PRASAD | August 23, 2025 10:59 PM

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम चुगलामो निवासी निवासी कल्याणी देवी (19 वर्ष, पति राजेश रविदास) की मौत जहर खाने से हो गयी. 22 अगस्त को जहर खाने से स्थिति गंभीर होने के बाद उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा ले जाया गया था. जहां चिकित्सक ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस बाबत मृतक के पिता ग्राम बाराटांड़, बरही निवासी कैलाश राम ने बरकट्ठा थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने अपनी पुत्री की हत्या उसके ससुराल वालों द्वारा जहर खिलाकर कर देने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है कि पुत्री कल्याणी देवी की शादी 17 अप्रैल 2024 को ग्राम चुगलामो निवासी राजेश रविदास के साथ की थी. शादी के बाद से दहेज की मांग को लेकर उसे हमेशा प्रताड़ित किया जाता था. दहेज के लिए ही मेरी पुत्री को जहर खिलाकर मार डाला गया. पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है