बनासो बाजारटांड़ में मांडू विधानसभा स्तरीय सभा 14 को
विष्णुगढ़ में शुक्रवार को झारखंड कार्यालय में प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. संगठन सृजन तथा संविधान बचाओ अभियान के तहत विष्णुगढ़ और टाटीझरिया के कार्यकर्ता शामिल हुए.
विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ में शुक्रवार को झारखंड कार्यालय में प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. संगठन सृजन तथा संविधान बचाओ अभियान के तहत विष्णुगढ़ और टाटीझरिया के कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक की शुरुआत के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी गयी़ भारत सरकार द्वारा जाति जनगणना की घोषणा किये जाने के बाद विपक्ष के नेता राहुल गांधी को कांग्रेस जनों ने बधाई दी. आगामी चार मई को पुनः झारखंड कार्यालय में प्रखंड कांग्रेस की विस्तृत बैठक आहूत करने, छह मई को रांची में आयोजित राज्य स्तरीय संविधान बचाओ महारैली में विष्णुगढ़ से भाग लेने और 14 मई को बनासो बाजारटांड़ में मांडू विधानसभा स्तरीय सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अब्बास अंसारी व संचालन मुखिया उत्तमचंद महतो ने किया. बैठक में जोधी प्रसाद यादव, सुरेंद्र यादव, हरि यादव, नारायण महतो, लोकनाथ महतो, सुरेंद्र मिश्र, विशेश्वर प्रसाद स्वर्णकार, सुनील बर्मन, पूनम कुमारी, हरि यादव, सोमर महतो, वासुदेव महतो, जाकिर हुसैन, संजय कुमार, मनोज रविदास, कमरुल अंसारी, युसूफ अंसारी, शेख आफताब, फिरोज अंसारी, बंटी मिश्रा, चेतलाल महतो, मिथिलेश कुमार महतो समेत कई लोग उपस्थित थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
