जिले में पशु टीकाकरण शिविर 15 से

डेढ़ माह से अधिक समय तक चलेगा शिविर, बीमार पशुओं का इलाज होगा

By SUNIL PRASAD | January 12, 2026 11:05 PM

हजारीबाग. जिले भर में सभी पशुओं का टीकाकरण होगा. इसके लिए पशुपालन विभाग ने कार्ययोजना तैयार की है. 15 जनवरी से टीकाकरण शुरू होगा. समापन फरवरी के अंत में होगा. यह टीकाकरण डेढ़ माह से अधिक समय तक चलेगा. शिविर में पशु चिकित्सक बीमार पशुओं का इलाज करेंगे. जरूरत अनुसार पशुओं का कृत्रिम गर्भधारण होगा. वहीं, पशुओं के मलमूत्र एवं रक्त की जांच होगी. पशुपालकों के बीच नि:शुल्क दवा के वितरण के साथ-साथ परामर्श दिया जायेगा. शिविर को लेकर विभागीय स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जायेगा.

249 पंचायतों में लगेगा शिविर :

टीकाकरण को लेकर जिले के सभी 16 प्रखंड के 249 पंचायतों में शिविर लगेगा. सबसे अधिक चौपारण प्रखंड में 26 जगहों पर शिविर लगेगा. विशेष परिस्थिति में शिविर के जगह, तिथि एवं समय में बदलाव किया जायेगा.

11 पशु चिकित्सक को जिम्मेवारी :

विभागीय भ्रमणशील पशु चिकित्सक एवं प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी में डॉ अमन कुमार, डॉ बिमल कुमारी, डॉ स्मृति, डॉ सुमिता कुल्लू, डॉ चंदेश्वर प्रसाद, डॉ अनिल कुमार दास, डॉ प्रिंस राज, डॉ रीता चौधरी, डॉ नकुल मोदी, डॉ रश्मि कोड़ा एवं डॉ उज्जवल कुमार कुल 11 डॉक्टर शिविर में पशुओं का इलाज करेंगे. प्रभारी जिला पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि शिविर के संचालन की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. पशुधारकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना जायेगा. एक-एक पशुओं के टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करना कार्यक्रम का उद्देश्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है