फुटबॉल ट्रायल में 40 खिलाड़ी चयनित

चयनित खिलाड़ियों को फुटबॉल एकेडमी में मिलेगा प्रशिक्षण

By SUNIL PRASAD | January 12, 2026 11:06 PM

हजारीबाग. शहर के कर्जन ग्राउंड स्टेडियम में फुटबॉल खिलाड़ी चयन की दो दिवसीय प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हुई. इसका आयोजन हजारीबाग फुटबॉल एकेडमी की ओर से किया गया. चयन प्रक्रिया में हजारीबाग और रामगढ़ जिले के कई प्रखंडों से 11 से 20 आयु वर्ग के लगभग 200 फुटबॉल खिलाड़ी शामिल हुए. एकेडमी की ओर से खिलाड़ियों के लिए अल्पाहार के साथ फर्स्ट एड की व्यवस्था की गयी थी. ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों ने अपना पूरा दमखम दिखाया. सेलेक्टर्स ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 40 खिलाड़ियों का चयन एकेडमी में प्रशिक्षण के लिए किया. चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर हजारीबाग जिला की फुटबॉल टीम तैयार की जायेगी. फुटबॉल एकेडमी के सचिव नजरूल हसन ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को बेहतर कोचिंग दी जायेगी. प्रशिक्षण के दौरान सभी आवश्यक सुविधाएं एकेडमी की ओर से उपलब्ध करायी जायेगी. चयन प्रक्रिया में सहयोग करने वालों में भैया मुरारी, बहादुर राम, सफीउल्लाह, अभय पासवान, सूरज सिंह, मो जुबैर, मो सज्जाद सहित एकेडमी के खिलाड़ी और सहयोगी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है